सुंदरकांड की संगीतमय संध्या में होगी हजारों दीपों से आरती

भोपाल। बाबूलाल भगवती सोनी ट्रस्ट की ओर 18 मई को शाम 5.30 बजे से रविन्द्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर आयोजित श्री राम भक्ति संगीतमय अनुष्ठान में विश्व विख्यात गायक मानस मयंक पंडित अजय याज्ञिकसातवें वर्ष रामचरित मानस के पंचम सोपान में सुंदरकांड की दिव्य प्रस्तुति के साथ भक्ति रस की गंगा बहाएंगे। इस अवसर पर भक्तगण हजारों दीपों से मंगल आरती करेंगे।
ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप सोनी 'मिलन, सचिव प्रमोद नेमा एवं सदस्य गोविंद बसंल ने रविवार को होटल शिखा पैलेस में पत्रकारों को बताया कि इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबूलाल गौर ,तुलसी मानस प्रतिष्ठान के अध्यक्ष रमाकांत दुबे, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति बृजकिशोर कुठियाला को सम्मानित किया जाएगा।
श्री सोनी एवं नेमाने बताया कि सुंदरकांड की दिव्य प्रस्तुति में पधारे श्रद्धालुओं का चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही सुंदरकांड की टीका पुस्तिका एवं प्रसाद वितरित किया जाएगा। बैठक व्यवस्था पहले आओ, पहले पाएं के आधार पर होगी।
उन्होंने बताया कि सुंदरकांड के समापन पर हजारों दीपकों से रामायणजी और भगवान श्रीराम दरबार की आरती के साथ काशी की गंगा पूजा की छटा बिखेरी जाएगी। वहीं पुष्पवर्षा से मथुरा वृंदावन की होली का नजारा जीवंत होगा। इस अवसर पर संस्था के सलाहकार संजय अग्रवाल, प्रवक्ता ओमप्रकाश हयारण, प्रभात सोनी, नेमा समाज के अध्यक्ष दिनेश नेमा, विशाल अग्रवाल, राधेश्याम रायकवार तथा यतीश बड़ोनियां आदि उपस्थित थे।